top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्‍मू-कश्‍मीर : पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले 8 सहयोगियों को किया गिरफ्तार

जम्‍मू-कश्‍मीर : पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले 8 सहयोगियों को किया गिरफ्तार



सोपोर। जम्मू कश्मीर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले 8 सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये सभी लोग स्थानीय लोगों को डराने के साथ ही उन्हें भड़काने के लिए विवादित पोस्टर्स का प्रकाशन करते थे। ANI के मुताबिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है।

ANI के मुताबिक सोपोर पुलिस इन आतंकवादियों से हाल ही में सिविलयन क्षेत्र में की गई हत्याओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इन आतंकियों के पास से कम्प्यूटर के साथ ही अन्य सामग्री भी बरामद की है। इसमें पोस्टर प्रकाशन के लिए ड्राफ्टिंग भी पाई गई है।

बताया जा रहा हैकि पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि इन 8 आतंकियों में से 3 आतंकी लश्कर ए तैयबा के सहयोगी हैं जो मुख्य अभियुक्त भी हैं। पुलिस ने सभी विवादित सामग्री को जब्त ककर लिया है।

सोपोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम एजाज मीर, उमर मीर, तौसीफ नजर, इम्तियाज नजर, उमर अकबर, फैजान दानिश हबीब और शौकत अहमद मीर बताए जा रहे हैं। इन लोगों द्वारा पोस्टर तैयार करने के साथ ही उन्हें स्थानीय इलाकों में पहुंचाया था।

 

Leave a reply