हर आदिवासी परिवार को 10 हजार रुपये के ओव्हर ड्राफ्ट की मिलेगी सुविधा
आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री मरकाम "आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में हुए शामिल
आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि राज्य सरकार ने आदिवासियों की भलाई के लिये अनेक निर्णय लिये हैं। प्रदेश में प्रत्येक आदिवासी परिवार को जरूरत पड़ने पर 10 हजार रुपये तक ओव्हर ड्राफ्ट लेने की सुविधा राज्य सरकार की ओर से मिलेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल विकासखंडों में एक हजार आधार कार्ड केन्द्र खोले जा रहे हैं, ताकि आदिवासी परिवार आसानी से आधार कार्ड बनवा सके। आदिम जाति कल्याण एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम गुरुवार को जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत केलमानिया में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि ऐसे गरीब आवासहीन परिवार जिनका नाम सूची से छूटा है उनका नाम आवासहीनों की सूची में जोड़ा जायेगा। मंत्री श्री मरकाम ने शिविर में जन-समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि आदिवासी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिये युवा शक्ति संगठन बनाये जायेंगे। शिविर में विधायक श्री जयसिंह मरावी और स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
मुकेश मोदी