तैराकी में 14 बेस्ट परफामर्स को बीस-बीस हजार पुरस्कार देने की घोषणा
विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति ने आज 73वीं ग्लेनमार्क सीनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में पिछले रिकार्ड तोड़ने वाले 14 बेस्ट परफामर्स को विधानसभा निधि से बीस-बीस हजार पुरस्कार देने की घोषणा की। कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये।
खिलाड़ियों को फेडरेशन द्वारा दस-दस हजार रुपये पुरस्कार दिये गये। बेस्ट मेन स्वीमर कर्नाटक के श्री हरि नटराज और बेस्ट वूमेन स्वीमर हरियाणा की सुश्री शिवानी कटारिया को सम्मानित किया गया।
तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्री गिरजाशंकर शर्मा, संचालक खेल श्री एम.एल. थाउसेन, श्री भवानी शंकर शर्मा, पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान, राज्य तैराकी संघ अध्यक्ष श्री पियूष शर्मा, फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी, कोच और खिलाड़ी मौजूद थे।
महेश दुबे