top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << Happiness Index: दुनिया के खुशहाल देशों में नौवें पायदान पर पहुंचा भारत

Happiness Index: दुनिया के खुशहाल देशों में नौवें पायदान पर पहुंचा भारत


 

नई दिल्ली। दुनिया के चुनिंदा 28 खुशहाल देशों की सूची में भारत नौवें स्थान पर है। भारत को कुल 77 फीसदी अंक मिले हैं, जो पिछले साल से कम है। शुक्रवार को जारी हैप्पीनेस इंडेक्स के ताजा सर्वे में यह जानकारी दी गई है। 2018 में भारत को इस इंडेक्स में 83 फीसदी अंक मिले थे। 86 फीसदी अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया और कनाडा टॉप पर हैं। 83 फीसदी के साथ चीन दूसरे, 82 फीसदी के साथ ब्रिटेन तीसरे, 80 फीसदी के साथ फ्रांस चौथे और 79 फीसदी के साथ अमेरिका पांचवें स्थान पर है।

बाजार आधारित रिसर्च कराने वाली कंपनी इप्सॉस इंडिया द्वारा कराए गए "ग्लोबल हैप्पीनेस सर्वे" में शिरकत करने वाले भारतीयों ने यह भी कहा कि निजी सुरक्षा, दोस्तों के साथ और संयमित जीवन से भी उन्हें खुशी मिलती है। 

इप्सॉस इंडिया परिजात चक्रवर्ती ने कहा, 'भारतीयों के लिए आरामदायक जिंदगी, अच्छी सेहत, बेहतर माली हालत, दोस्त और सामाजिक संबंध और जीवन में उद्देश्य बहुत मायने रखता है। शौक और रुचि भी उनके लिए अहम है।'

Leave a reply