370 हटने के बाद आज पहली बार आर्मी प्रमुख बिपिन रावत करेंगे कश्मीर का दौरा
नई दिल्ली। कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के हटने के बाद आज पहली बार आर्मी चीफ बिपिन रावत कश्मीर का दौरा करेंगे। वे आज श्रीनगर पहुंचेंगे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे। इस दौरान आर्मी चीफ घाटी में सुरक्षा की स्थिति भी देखेंगे। सुरक्षा बल घाटी में किस तरह सुरक्षा व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं एवं उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रावत उसकी भी समीक्षा करेंगे।
बता दें कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए भारी सुरक्षा बल घाटी में तैनात किया गया है। घाटी में सुरक्षा के मद्देनजर कई इलाकों में अभी भी मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा अस्थाई तौर पर बंद की गई है।
मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही बड़ा कदम उठाते हुए कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही राज्य पुनर्गठन विधेयक के जरिये जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग अलग केंद्र शासित राज्य का दर्जा दे दिया है।
भारत के बड़े फैसले से बौखला गया है पाकिस्तान
भारत के कश्मीर पर उठाए गए बड़े कदम के बाद पाकिस्तान भी जमकर बौखलाया हुआ है। हर स्तर पर मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान भारत में आतंकी हमले कराने की कोशिशों में है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक आतंकी समुद्र के रास्ते भी भारत में घुसपैठ की कोशिशों में लगे हुए हैं। यही वजह है कि हर स्तर पर सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने के लिए आर्मी चीफ घाटी के सुरक्षा इंतजाम देखने आज पहुंचेंगे।