पीएम मोदी ने दी मंत्रियों को हिदायत, मंत्रालयों में न करें करीबिया-रिश्तेदारों की नियुक्ति
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कैबिनेट की बैठक में अपने मंत्रियाें काे कड़ी हिदायतें दी हैं। उन्हाेंने मंत्रियाें से कहा किअपने मंत्रालयाें में रिश्तेदाराें, प्रियजनाें की नियुक्ति नहीं करें। ऐसे दावे न करें, जिसे जमीनी रूप से किया ही नहीं जा सकता है। प्रधानमंत्री ने बुधवार काे कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। इस दाैरान उन्हाेंने मीडिया में गैर-जरूरी बयानाें का जिक्र किया।
माेदी ने कहा कि केवल तथ्य बताएं या वे दावे करें जो स्थापित किए जा सकते हैं। शासन की "गति" और "दिशा" में सुधार के लिए मोदी ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों और राज्य के मंत्रियों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। उन्होंने मंत्रियों से यह भी कहा कि उनकी बातचीत सचिवों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें संयुक्त सचिव, निर्देशक और उप सचिव से भी चर्चा करनी चाहिए।
मंत्रियों का प्रेजेंटेशन भी देखा
कैबिनेट की बैठक में माेदी ने मंत्रियाें का प्रेजेंटेशन भी देखा। गृहमंत्री अमित शाह ने कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर के हालात पर प्रेजेंटेशन दिया। इसमें उन्होंने अनुच्छेद-370 को रद्द करने के सरकार के कदम के बाद के हालात की तस्वीर पेश की। प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया। माेदी ने जम्मू-कश्मीर में विकास कार्याें के लिए चलाए जा रहे प्राेजेक्ट पर तेजी से काम करने काे कहा।