top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << फिर से खींचा जाऐं भारत का मानचित्र, पीओके-गिलगिट-बाल्टिस्‍तान भी हो शामिल-जितेंद्र सिंह

फिर से खींचा जाऐं भारत का मानचित्र, पीओके-गिलगिट-बाल्टिस्‍तान भी हो शामिल-जितेंद्र सिंह



नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को भारतीय मानचित्र को फिर से खींचे जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नए मानचित्र में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान को भी शामिल किया जाना चाहिए। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पीओके और अक्साई चीन भी शामिल है।

एक कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हम अपनी सीमाओं के बारे में बात करते हैं, जो हमारी हैं ही नहीं। हमारी सीमाएं उनसे कहीं ज्यादा हैं। जब भारतीय मानचित्र को दोबारा खींचा जाए तो हमें इसमें केवल पीओके ही नहीं, बल्कि गिलगित-बाल्टिस्तान को भी शामिल करना चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित गांवों में केंद्र की योजनाओं और परियोजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम विपरित विचारधारा के लोगों को साथ लाएंगे और उनके साथ वाद-विवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह शोध का विषय है कि कश्मीर के लोग उनकी सुरक्षा कर रहे जवानों को ही बुरा-भला क्यों कहते हैं? आज, हम इस पर सवाल करने की स्थिति में हैं। हम अपने संसाधन ऐसे लोगों पर क्यों बर्बाद करें जो देश के दुश्मन हैं।

पीओके को आजाद कराना है: जितेंद्र सिंह
कुछ दिनों पहले जितेंद्र सिंह ने कहा था कि अब पीओके को आजाद कराने और भारत में शामिल कराने का वक्त आ गया है। इसमें संसद की भी पूरी रजामंदी है। हम भाग्यशाली हैं कि हमने अनुच्छेद 370 खत्म होते हुए देखा। हमारी तीन पीढ़ियों ने इसके लिए बलिदान दिया है। इस ऐतिहासिक कदम के बाद अब हमें सकारात्मक सोच के साथ काम करना होगा और गैर-कानूनी तरीके से अधिकृत पीओके को आजाद कराना है।

Leave a reply