top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अरूण जेटली के अंतिम संस्‍कार में गये 11 सांसदों के मोबाइल हुए चोरी

अरूण जेटली के अंतिम संस्‍कार में गये 11 सांसदों के मोबाइल हुए चोरी



नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया था। इसमें शामिल हुए भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला समेत 11 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए। सोमवार को तिजारावाला ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, ‘‘बाबुल सुप्रियो समेत पांच लोगों ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत की है। हमने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।’’ वहीं, तिजारावाला ने ट्वीट कर मोबाइल की फोटो, उसकी लोकेशन और आईएमईआई नंबर भी शेयर किया।

‘फोन भी मुझे अंतिम प्रणाम कर गया’
पतंजलि प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘दुखी मन के साथ जब सब आधुनिक भारत के प्रखर व्यक्तित्व अरुण जेटली जी को अंतिम प्रणाम कर रहे थे, तब ये फोटो जिस मोबाइल से लिया गया वह फोन भी मुझे अंतिम प्रणाम कर गया। दुखद है कि निगमबोध घाट में मेरा, सांसद बाबुल सुप्रियो और 9 अन्य लोगों के फोन चोरी हो गए।’’

Leave a reply