G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचे PM मोदी, ब्रिटिश पीएम जॉनसन से की मुलाकात
बायरिट्ज (फ्रांस)। G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। मोदी ने सबसे पहले जॉनसन को एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की शानदार जीत की बधाई दी और फिर दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटिश संबंधों को मजबूत करने के रास्तों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, रक्षा, सुरक्षा एवं व्यापार सहित कई मुद्दों पर बात हुई। G-7 की बैठक में मोदी पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे मुद्दों पर प्रस्तावित दो सत्रों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मोदी विभिन्न वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर सहित कई द्विपक्षीय मसलों पर भी चर्चा कर सकते हैं।
संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो से भी मिले पीएम मोदी
मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुतेरस से भी विभिन्न मसलों पर बात की। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस से मुलाकात शानदार रही। जलवायु परिवर्तन को कम करने के प्रयासों को मजबूत करने के तरीकों सहित प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
भारत नहीं है इस संगठन का हिस्सा
जी-7 देशों में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल थे। पहले रूस भी इस संगठन में शामिल था, जिसे जी-8 के नाम से जाना जाता था। मगर, साल 2014 में यूक्रेन के प्रायद्वीप क्रीमिया पर कब्जे के बाद उपजे विवाद के चलते रूस इस समूह से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, अब फिर से रूस को इस समूह में शामिल करने की बात चल रही है।
भारत इसमें विकसित देशों के इस समूह का हिस्सा नहीं है। मगर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के विशेष आग्रह पर पीएम मोदी इस सम्मेलन में शिरकत करने फ्रांस पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह न्योता दोनों नेताओं के आपसी संबंध और बड़ी आर्थिक ताकत रूप में भारत की पहचान का प्रतीक है।