top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अपनी अंतिम यात्रा पूरी कर पंचतत्‍व में विलीन हुए अरूण जेटली

अपनी अंतिम यात्रा पूरी कर पंचतत्‍व में विलीन हुए अरूण जेटली



पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का रविवार को निगम बोध घाट में अंतिम संस्कार किया गया. अरुण जेटली का निधन शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर एम्स में हुआ था. उनका कुछ सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह 9 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे. आज बीजेपी नेताओं और कार्यकताओं द्वारा पार्टी मुख्यालय में उन्हें अंतिम विदाई दी गई इसके बाद बीजेपी मुख्यालय से पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट ले जाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

- अरुण जेटली के बेटे रोहन ने अंतिम संस्कार की रस्म निभाते हुए पिता को मुखाग्नि दी.

 

 

Leave a reply