top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मंत्री श्री सिलावट ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रमन को किया सम्मानित

मंत्री श्री सिलावट ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रमन को किया सम्मानित


 

मरीजों से इलाज पर की चर्चा ; 4 मरीज की रोशनी लौटी 

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की संवेदशीलता, बेहतर इलाज के त्वरित निर्देश और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा ख़ुद हास्पिटल मेँ मौज़ूद रहकर इलाज करवाने, चैन्नई से नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजीव रमन को इंदौर बुलाने से लेकर  मरीजों को इलाज के लिये वायुयान से  चैन्नई भेजने तक की  सक्रियता के  अच्छे परिणाम मिले है l  रौशनी आने पर आज़ चौइथराम हास्पिटल से 4 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया l उपचारत 4 मरीज को कल डिस्चार्ज किया जायगा।  शंकर नेत्रालय, चैन्नई मेँ 5 मरीज का इलाज चल रहा हैl

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इंदौर के निजी हास्पिटल-इंदौर आई हास्पिटल में ऑपरेशन के बाद तेरह मरीज की आँखों की रौशनी चली गई थी।

मंत्री श्री सिलावट ने आज भी चौइथराम हास्पिटल इंदौर पहुँच कर मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से मिल कर उनके स्वास्थ्य के संबंध मेँ चर्चा कीl

मंत्री श्री सिलावट ने शंकर नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ  डॉ. राजीव रमन को इंदौर आकर इलाज करने के महत्वपूर्ण योगदान के लिये राज्य सरकार की ओर से सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। 

 

महेश दुबे

Leave a reply