top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी पहुंचे अबू धाबी, सर्वोच्‍च नागरिक अलंकरण 'ऑर्डर ऑफ जायद' से होंगे सम्‍मानित

पीएम मोदी पहुंचे अबू धाबी, सर्वोच्‍च नागरिक अलंकरण 'ऑर्डर ऑफ जायद' से होंगे सम्‍मानित



अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव में यूएई पहुंच चुके हैं। भारतीय समयानुसार देर रात प्रधानमंत्री अबू धाबी पहुंचे। अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे वहीं उन्हें यहां पर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण "आर्डर ऑफ जायद" से सम्मानित किया जाएगा।

इस साल अप्रैल में यूएई ने पीएम मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री को यह सम्मान दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए दिया जा रहा है। इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान का नाम यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर रखा गया है। खाड़ी नेता के जन्मशती वर्ष पर पीएम मोदी को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

RuPay कार्ड होगा लॉन्च
इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान UAE अपने यहां 'रुपे कार्ड' लॉन्च करेगा। रुपे भारतीय पेमेंट गेटवे कार्ड है। यह मास्टरकार्ड और वीजा जैसे अंतरराष्ट्रीय पेमेंट गेटवे कार्ड की ही तरह काम करता है। यूएई इस कार्ड को अपने यहां लांच करने वाला पहला पश्चिम एशियाई देश होगा।

Leave a reply