top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << रतलाम में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, खड़े ट्रक में घुसी जीप

रतलाम में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, खड़े ट्रक में घुसी जीप



रतलाम। आज सुबह फोरलेन पर चिकलिया टोल नाके के पहले अजमेर से दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय रतलाम में चल रहा है। सभी लोग अजमेर शरीफ दरगाह में जियारत करने के बाद वापस महाराष्ट्र जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिस जीप में लोग सवार थे, उसका अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था।

इस दुर्घटना में शफीक शेख, उनकी मां जन्नत बी, 10 साल की बेटी अल्फिया, 8 साल का बेटा अरशद ओर ड्रायवर नूर शेख गंभीर रूप से जख्मी हो गए। शफीक की पत्नी अलीशा, पिता सलीम शेख, ओर एक रिश्तेदार रहीम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में शफीक की डेढ़ साल की बेटी अहील को खरोंच तक नहीं आई।

Leave a reply