NSA प्रमुख अजित डोभाल पहुंचे रूस, आतंक के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
मॉस्को। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने बाद मोदी सरकार विदेश नीति के मोर्च पर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर लगातार विदेश यात्राएं कर रहे हैं। इस बीच, देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार को रूस पहुंचे। उन्होंने रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलई पेत्रुशेव से मुलाकात की।
खबर है कि दोनों के बीच आतंक के खिलाफ आपसी सहयोग बढ़ाने, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा जैसे मसलों पर चर्चा गई। डोभाल और निकोलई की बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी रूस दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। मोदी सितंबर में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने रूस के व्लादिवोस्तोक पहुंचेंगे।
दोनों की मुलाकात के बाद जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि डोभाल ने दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषदों के बीच गठजोड़ बढ़ाने व कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा की। दोनों देशों ने आतंक के खिलाफ सहयोग को गति देने पर जोर दिया है। परोक्ष रूप से जम्मू-कश्मीर मसले का जिक्र करते हुए बयान में कहा गया, दोनों देश संप्रभुता के सिद्धांत व क्षेत्रीय अखंडता को समर्थन देने और किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करने की अपनी नीति को दोहराते हैं।
डोभाल ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान अभियान में सहयोग के लिए रूस में अंतरिक्ष गतिविधियों की जिम्मेदारी संभाल रहे दिमित्री रोगोजिन से भी चर्चा की।