top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आज कोर्ट में होगी पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम की पेशी, सीबीआई दफ्तर में गुजारी रात

आज कोर्ट में होगी पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम की पेशी, सीबीआई दफ्तर में गुजारी रात



नई दिल्ली। INX Media Case में पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबर को बुधवार रात सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया और आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान सीबीाई जांच के लिए चिदंबरम की 17 दिनों की रिमांड मांगेगी।मंगलवार शाम को दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज किए जाने के बाद से ही चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।

बुधवार को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने की हरसंभव कोशिश भी की और इसके लिए वह करीब 27 घंटे तक भूमिगत भी रहे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने में देरी होने और कानून के डर से भूमिगत होने के लग रहे आरोपों को देखते हुए चिदंबरम ने सामने आने का फैसला किया। उनके सामने आते ही तत्काल सीबीआई और ईडी की टीमों ने उनके आवास पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया

कहा-हवालात में लगता है डर
चिदंबरम को रातभर सीबीआई के उसी मुख्यालय में रखा गया जिसका उन्होंने ही 2011 में केंद्रीय गृहमंत्री के रूप में उद्घाटन किया था। खबरों के अनुसार जब चिदंबरम को हवालात में रखने की बात आई तो उन्होंने कहा कि उन्हें हवालात में डर लगता है और इसे देखते हुए उन्हें सीबीआई अधिकारी के कैबिन में रात गुजारने की मोजूरी दी गई।

पूछताछ में नहीं कर रहे सहयोग
खबर यह भी है कि चिदंबरम से पूछताछ की जा रही है और सीबीआई ने उनसे एक दर्जन से ज्यादा लेकिन वो इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। कोई भी सवाल पूछे जाने पर उल्टा सवाल कर रहे हैं।

कांग्रेस करेगी 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पी चिंदबरम की याचिका खारिज होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दे रही है। इसी को लेकर आज कांग्रेस सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है।

मंगलवार शाम 4 बजे से बुधवार रात 9.45 तक यूं चला ड्रामा

मंगलवार शाम 4 बजे : दिल्ली हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज की।

शाम : 5 बजे : अपील के लिए तीन दिन की मोहलत से भी इनकार

शाम : 7.30 बजे : सीबीआई टीम पहुंची चिदंबरम के घर, नहीं मिले

रात : 11.30 बजे : घर पर दोबारा गई टीम, दो घंटे में पेश होने का नोटिस चस्पा

बुधवार : सुबह : 10 बजे : गिरफ्तारी पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे वकील

दोपहर : 12 बजे : कोर्ट में मेंशनिंग पर, याचिका में त्रुटि, केस सीजेआई को रैफर

दोपहर : 2.30 बजे : जस्टिस रमना की पीठ ने कहा सीजेआई ही सुनेंगे मामला

शाम : 5 बजे : रजिस्ट्रार ने कहा-शुक्रवार को सीजेआई ही करेंगे सुनवाई

रात : 8.11 : कांग्रेस मुख्यालय में "प्रकट" हुए चिदंबरम

8.15 : प्रेस कांफ्रेंस की, कहा-भाग नहीं रहा हूं

8.25 : जोरबाग स्थित घर रवाना हुए

8.30 : सीबीआई कांग्रेस मुख्यालय पहुंची

8.39 : चिदंबरम अपने घर पहुंच गए

8.51 : सीबीआई भी पहुंची, दरवाजा नहीं खोला

9.0 : दीवार फांदकर टीम चिदंबरम के बंगले के अंदर गई

9.05 : दिल्ली पुलिस बुलाई गई, बंगला घेरा

9.40 : कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाया, हिरासत में लिया

9.45 : आखिरकार चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a reply