top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << रियल एस्टेट क्षेत्र भारतीय अर्थ-व्यवस्था में योगदान देने वाला महत्वपूर्ण घटक-श्री डिसा

रियल एस्टेट क्षेत्र भारतीय अर्थ-व्यवस्था में योगदान देने वाला महत्वपूर्ण घटक-श्री डिसा


 

रेरा अध्यक्ष नई दिल्ली में "सभी के लिये आवास 2022'' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में 

रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा ने कहा है कि रियल एस्टेट प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार में योगदान देने वाला महत्वूपर्ण घटक है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की प्रगति से ही व्यापार और अर्थव्यवस्था को बल मिलता है। रेरा एक्ट रियल सेक्टर को उभारने के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। श्री डिसा नई दिल्ली में नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउसिंल (नारेडको) द्वारा आयोजित 'सभी के लिये आवास 2022' पर दो दिवसीय 15 वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर के कायाकल्प पर विचार-विमर्श, आर्थिक विकास, रोजगार और समृद्धि की अपनी क्षमता के दोहन के लिये रणनीति बनाना था।

श्री डिसा ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिये निजी सेक्टर की महत्वूपर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्यों में रेरा एक्ट की सफलता राज्य शासन और प्राधिकरण की एक्ट के प्रति कटिबद्धता एवं समस्याओं के सकारात्मक सोच से निराकरण पर निर्भर है।

रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा ने कहा कि सस्ती कीमतों पर मकान दिलवाने के लिए हमें ईडब्ल्यूएस और एलआईजी मकानों की लागत कम करने के तरीके खोजने होंगे। उन्होंने कहा कि मूल्य आधा हो जाना चाहिए तभी हम कह सकते हैं कि मकान सस्ते हैं। श्री डिसा ने कहा कि प्रौद्योगिकी लागत को कम करने में कैरोल भूमिका निभा सकती है।

राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी के लिये आवास की व्यवस्था, रियल एस्टेट सेक्टर को सशक्त बनाने, रियल एस्टेट सेक्टर में पर्याप्त सुधार आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। सम्मेलन में केन्द्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के डेव्हलपर्स, फाइनेंसर, योजनाकार, विपणन एजेंसी, सलाहकार आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

राजेश पाण्डेय 

Leave a reply