पीथमपुर के नगर पालिका उप राजस्व निरीक्षक के घर लोकायुक्त की कार्रवाई
पीथमपुर। धार जिले के पीथमपुर नगर पालिका उप राजस्व निरीक्षक महेश पटेल के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की टीमों ने कार्रवाई की। मंगलवार अल सुबह 5 बजे लोकायुक्त पुलिस की एक टीम उनके पटेल मोहल्ला स्थित मकान पर पहुंची और जांच शुरू की। महेश पटेल के तीन अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। घर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उप राजस्व निरीक्षक के घर से क्या-क्या बरामद किया गया।