अनुच्छेद 370 हटने के बाद POK का भी हो भारत में एकीकरण- जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद अब लोगों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के भारत में एकीकरण की दुआ करनी चाहिए. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम दुआ करें कि हम पीओके का देश में एकीकरण होता हुआ और लोगों को बेरोकटोक मुजफ्फराबाद जाते देखें.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का काम हमारे जीवनकाल में हुआ. यह हमारी तीन पीढ़ियों के बलिदान के कारण ही संभव हुआ.' उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम के बाद, आइए हम पीओके को पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराने और इसे देश का अभिन्न हिस्सा बनाने की सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं.