top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भूटान ने किया पीएम मोदी का स्‍वागत, गॉर्ड ऑफ ऑनर ने नवाजा गया

भूटान ने किया पीएम मोदी का स्‍वागत, गॉर्ड ऑफ ऑनर ने नवाजा गया



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की राजधानी थिम्फू पहुंच गए हैं. भूटान में पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. भूटान की राजधानी थिम्फू में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

प्रधानमंत्री दूसरी बार भूटान की यात्रा पर हैं. पीए मोदी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने और रुपे कार्ड लॉन्च करने समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को और मजबूत बनाने की बात को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी. प्रधानमंत्री का यह भूटान दौरा वहां के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग के आमंत्रण पर हो रहा है. भूटान रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए भूटान बेहद अहम है. 

यात्रा पर रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और भूटान के बीच बेहतरीन द्विपक्षीय संबंध हैं और हमारी विस्तृत विकास साझीदारी, दोनों देशों के लिए लाभकारी पनबिजली सहयोग और मजबूत व्यापार एवं आर्थिक संबंध इसका उदाहरण हैं. हमारी साझी आध्यात्मिक विरासत और लोगों के बीच मजबूत आपसी संबंध इसे और मजबूत बनाते हैं.'

दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों सहित साझा हित से जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे. वह अपने भूटानी समकक्ष डॉ. लोटे शेरिंग के साथ भी बैठक करेंगे. दोनों देशों के बीच 10 समझौते होने की संभावना है. भूटान में भारत की राजदूत रुचिरा कुमार के अनुसार 10 समझौतों पर दस्तखत के अलावा प्रधानमंत्री पांच परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.साथ ही रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे.

 

Leave a reply