top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << गॉंव का सर्वे करने गॉंव वालों ने पीठ पर बैठाकर पटवारी को करवाई नदी पार

गॉंव का सर्वे करने गॉंव वालों ने पीठ पर बैठाकर पटवारी को करवाई नदी पार


शिवपुरी। मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। बारिश के चलते शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर है। इससे कई स्थानों पर खड़ी फसलें तबाह हो गई हैंं। ऐसे में सरकार बारिश से हुए नुकसान के सर्वे करा रही है। लेकिन सरकारी मुलाजिम इसमें भी रसूख दिखाने से पीछे नहीं हटते। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उफनती सिंध नदी में एक पटवारी ग्रामीण की पीठ पर बैठकर सर्वे करने गया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नदी का बहाव तेज है। ऐसे में ग्रामीण और स्वयं की जान जोखिम में डालकर पटवारी ने नदी पार की। नुकसान का सर्वे करने साखनोर, बदरवास आया था ये पटवारी पीयूष राजपूत। इसके पहले बीते साल पिछोर से सामने आई थी इस तरह की तस्वीर।

इस मामले में पटवारी का कहना है कि जब वह पिपरोदन से साखनोर सर्वे के लिए गया, तब रपट पर पानी न के बराबर था, लेकिन लौटने लगे तो पानी बढ़ गया। ऐसे में ग्रामीणों ने खुद उन्हें पानी पार कराने का बोला, बाद में किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

सिंध के तेवर नरम
इस बीच शनिवार को सिंध नदी के तेवर नरम पड़ गए हैं। ऊपरी हिस्से से पानी कम आने और मड़ीखेड़ा डेम के 8 गेट खोले जाने के बाद देर रात सिंध का तेवर कमजोर पड़ गया। हालांकि खेतो की फसल खराब होने की जानकारी सामने आना बाकी है, जबकि जिन ग्राम में पानी भर गया था वहां सामान्य हालात अभी नही हुए हैं।

पचावली पुल हुआ छतिग्रस्त
इधर 12 फ़ीट ऊपर से सिंध का पानी कई घण्टे बहने के नतीजे में पचावली का पुल छतिग्रस्त हो गया। हमारी कोलारस टीम मौके पर गई तो देखा यात्री वाहन इसी छतिग्रस्त पुल से गुजर रहे हैं।

Leave a reply