top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 180 किमी की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी रेल, भारतीय रेलवे ने बनाया हाई-स्‍पीड इंजन

180 किमी की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ेगी रेल, भारतीय रेलवे ने बनाया हाई-स्‍पीड इंजन



भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) में एक उच्च गति लोकोमोटिव (रेल इंजन) का निर्माण किया है, जो 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक दौड़ सकता है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

पीयूष गोयल ने यह भी उल्लेख किया कि नए लोकोमोटिव का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की "मेक इन इंडिया" पहल के तहत किया गया है.

गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि यह ट्रेनों को अब तक की सबसे बेहतर गति देगा. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न किया, जिस गति से ट्रेन एक स्पीडोमीटर के माध्यम से चल रही है.

Leave a reply