top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ईमानदार व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीँ, कार्रवाई मिलावटखोरों के खिलाफ है- मंत्री श्री सिलावट

ईमानदार व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीँ, कार्रवाई मिलावटखोरों के खिलाफ है- मंत्री श्री सिलावट


 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम   सिलावट ने कहा है कि दूध - घी और अन्य खाद्य वस्तुओं का ईमानदारी से व्यवसाय करने वालों को डरने और चिंता करने की ज़रूरत नहीँ हैl सरकार को उनकी चिंता हैl सरकार ईमानदारी से व्यवसाय करने वालों के साथ हैl उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को  मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ईमानदार व्यवसायियों को पूरी सुरक्षा देने के निर्देश दिये गये हैं l 

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि अभियान मेँ व्यवसायी सहयोग देंl उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यकताओं का व्यापारी भी ध्यान रखेंl

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि  व्यापारियों को कोई परेशानी होने पर वे अपने जिले के कलेक्टर को अवगत कराएँ। सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि व्यापारियों द्वारा कोई समस्या ध्यान में लाई जाने पर तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

 

महेश दुबे

Leave a reply