top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << श्‍योपुर की तहसीलदार अमिता सिंह ने फेसबुक पोस्‍ट में नायब तहसीलदारों को बताया भ्रष्‍ट

श्‍योपुर की तहसीलदार अमिता सिंह ने फेसबुक पोस्‍ट में नायब तहसीलदारों को बताया भ्रष्‍ट



श्योपुर। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 2011 में 50 लाख रुपए जीतकर सुखिर्यों में आने वाली श्योपुर की तहसीलदार अमिता सिंह इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। 9 अगस्त की शाम 7:41 बजे 'चाटुकारिता और भ्रष्टाचार बनाम शासकीय सेवा' शीर्षक से फेसबुक उन्होंने एक पोस्ट की है।

1087 शब्दों की पोस्ट में तहसीलदार ने नायब तहसीलदारों को भ्रष्ट और चाटुकार बता दिया। उन्होंने श्योपुर कलेक्टर को भी आड़े हाथों लिया है। अमिता सिंह ने अपनी पोस्ट में सरकार तंत्र को भी सड़ा हुआ बता दिया। उन्होंने लिखा है कि अब तो प्रशासनिक अकादमी में ही भ्रष्टाचार व चाटुकारिता की ट्रेनिंग दी जा रही है।

Leave a reply