देश भर में आज मन रही बकरीद, जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में मोबाइल सेवा हुई शुरू
नई दिल्ली : देश में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इसके तहत दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने सुबह नमाज अदा की है. इसके साथ ही मुंबई की हामिदिया मस्जिद में भी नमाज अदा की गई. दिल्ली और मुंबई के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में बकरीद की नमाज अदा की जा रही है. जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो गए हैं. धारा 144 हटने के बाद लोगों ने बाजारों की ओर रुख किया. बकरीद पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में मोबाइल सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.
वहीं आईबी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकी बकरीद के त्योहार पर हमले की बड़ी साजिश रच रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में ये फिदायीन, पुलवामा आतंकी हमले जैसे ही घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तान समर्थित प्रो-रेडिकल आतंकवादी संगठन भीड़भाड़ वाले स्थानों- बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और दूसरे अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बना सकते हैं
दिल्ली के कश्मीरी गेट में स्थित पंजा शरीफ दरगाह में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बकरीद की नमाज अदा की. भोपाल में भी ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा की गई है.
आईबी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि आईएस अभी तक भारत में आतंक फैलाने में कामयाब नहीं हो पाया है, लेकिन जम्मू एवं कश्मीर पर लिए गए सरकार के फैसले से वह गुस्से में है. हालांकि, भारत में तालिबान द्वारा समर्थित कुछ स्लीपर मॉड्यूल की मौजूदगी की खबरें आई हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में कई राज्यों में इस बावत छापेमारी की है.
ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) से एक दिन पहले लोगों ने बाजारों में खरीददारी की. बैंकों के एटीएम के सामने लोगों की अच्छी खासी कतार भी देखने को मिली. वहीं, रविवार का दिन होने के बावजूद बैंक आदि खुले रहे. डिविजनल कमिश्नर बशीर खान ने बताया कि कश्मीर में माहौल ठीक है. हमने लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ाई हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार (12 अगस्त) को बकरीद है और इसे ध्यान में रखते हुए कश्मीर में साफ-सफाई का ध्यान भी रखा जा रहा है.