top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << तहसील कार्यालय में पदस्‍थ भृत्‍य ने तहसीलदार के कक्ष में लगाई फांसी

तहसील कार्यालय में पदस्‍थ भृत्‍य ने तहसीलदार के कक्ष में लगाई फांसी



गोहद (भिंड) . गोहद तहसील में पदस्थ एक चपरासी ने कर्ज से परेशान होकर शुक्रवार की रात में तहसीलदार कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जब परिजन को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने शव के साथ अफसरों को भी तहसील कार्यालय में बंद कर दिया। साथ ही अफसरों पर हत्या का आरोप लगाया। 

गोहद कस्बे की भानू की घटिया निवासी अरुण (47) पुत्र देवीलाल बाथम गोहद तहसील कार्यालय में चपरासी था। शुक्रवार रात उसकी गोहद तहसील में ड्यूटी थी। इसी दौरान उसने तहसीलदार के कक्ष में फांसी लगा ली। शनिवार  सुबह नौ बजे जब परिजन को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए मौका मुआयना पर पहुंचे तहसीलदार ममता शाक्य, गोहद टीआई रमेश शाक्य सहित पुलिस जवान और तहसील कर्मचारियों को शव के साथ कार्यालय में बंद कर ताला लगा दिया। डेढ़ घंटे बाद 10.30 बजे गोहद एसडीएम डीके शर्मा की समझाइश पर ताला खोला। 

एसडीएम बोले- मृतक पर था कर्ज : गोहद एसडीएम डीके शर्मा की मानें तो मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उस पर कुछ लोगों का कर्ज भी था। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जबकि परिजनों का कहना है कि अरुण की साजिशन हत्या की गई है। 

Leave a reply