top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << रक्षाबंधन पर महिलाओं को योगी आदित्यनाथ की सरकार देगी ये बड़ा तोहफा

रक्षाबंधन पर महिलाओं को योगी आदित्यनाथ की सरकार देगी ये बड़ा तोहफा


उज्जैन। भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 15 अगस्त को है। बहन भाई की हाथ में कलाई बांधती है तो भाई की पूरी कोशिश होती है कि बहन को ऐसा तोहफा दिया जाए जिससे वह खुश हो जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए राखी का एक तोहफा दे रहे हैं। सीएम योगी ने घोषणा की है कि भाजपा सरकार 15 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर सभी वर्गों की सरकारी बसों में राज्य की सभी महिलाओं को मुफ्त सवारी मुहैया कराएगी।
आधिकारिक बयान के अनुसार यह सुविधा 14 अगस्त की रात से 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक रहेगी।
राज्य के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यात्रियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बेहतर स्थिति में बसों की विशेष व्यवस्था की जाए।
यूपी परिवहन विभाग 13 अगस्त से 18 अगस्त तक दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी सहित अन्य महत्वपूर्ण शहरों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करेगा।
विशेष रूप से, योगी सरकार ने रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के दौरान शांति बनाए रखने के लिए 15 अगस्त तक पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।राज्य के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडे ने एक बयान जारी कर पुलिस और अन्य संबंधित सरकारी अधिकारियों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के मद्देनजर 15 अगस्त तक पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के कर्मियों को कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जानी चाहिए।

 

Leave a reply