IRCTC बड़ा कदम उठाने की तैयारी में, महंगा हो सकता है ऑनलाइन टिकट बुक करना
नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय जहां एक तरफ ट्रेनों का सफर बेहतर और सुरक्षित बनाने में लगी है वहीं इन सुविधाओं के साथ खर्च भी बढ़ सकता है। खबर है कि आने वाले दिनों में IRCTC के जरिए खरीदे गए ई-टिकट अब और महंगे हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर भारतीय रेलवे ने एक बार फिर सर्विस चार्ज शुरू करने का फैसला किया है। अगर ऐसा होता है तो ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए जेब ज्यादा खाली करनी पड़ सकती है।
मालूम हो कि रेलवे ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 3 साल पहले ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लगने वाले चार्ज को खत्म किया था। जिसे करीब तीन साल पहले डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए बंद कर दिया गया था। रेलवे बोर्ड ने IRCTC को ऑनलाइट टिकट बुक करने वाले यात्रियों से सर्विस फी चार्ज वसूलने की सिस्टम बहाल करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसे लेकर फिलहाल कोईं आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Updated: | Fri, 09 Aug 2019 04:16 PM (IST)
IRCTC बड़ा कदम उठाने की तैयारी में, महंगा हो सकता है ऑनलाइन टिकट बुक करना
रेलवे ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 3 साल पहले ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लगने वाले चार्ज को खत्म किया था।
नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय जहां एक तरफ ट्रेनों का सफर बेहतर और सुरक्षित बनाने में लगी है वहीं इन सुविधाओं के साथ खर्च भी बढ़ सकता है। खबर है कि आने वाले दिनों में IRCTC के जरिए खरीदे गए ई-टिकट अब और महंगे हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर भारतीय रेलवे ने एक बार फिर सर्विस चार्ज शुरू करने का फैसला किया है। अगर ऐसा होता है तो ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए जेब ज्यादा खाली करनी पड़ सकती है।
मालूम हो कि रेलवे ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 3 साल पहले ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लगने वाले चार्ज को खत्म किया था। जिसे करीब तीन साल पहले डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए बंद कर दिया गया था। रेलवे बोर्ड ने IRCTC को ऑनलाइट टिकट बुक करने वाले यात्रियों से सर्विस फी चार्ज वसूलने की सिस्टम बहाल करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसे लेकर फिलहाल कोईं आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भारत के इस राज्य में जल्द शुरू होगी पहली अंडर वॉटर ट्रेन, रेलमंत्री ने शेयर किया VIDEO
यह भी पढ़ें
बोर्ड ने तीन अगस्त को एक पत्र में कहा कि IRCTC ने ई-टिकटों की बुकिंग पर सेवा शुल्क बहाल करने के लिए विस्तृत पक्ष रखा था और सक्षम प्राधिकार ने मामले की जांच की है। बोर्ड ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने माना है कि सेवा शुल्क में छूट की योजना अस्थाई थी और रेल मंत्रालय ई-टिकट पर शुल्क वसूली शुरू कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में जिस पत्र के हवाले से यह चार्ज बढ़ाए जाने का दावा किया जा रहा है उसके अनुसार IRCTC, वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई सलाह के अनुसार सुविधा/सेवा शुल्क फिर से लागू करने और उसकी दरों पर फैसला ले सकता है।
शुल्क वसूली बंद करने के बाद वित्त वर्ष 2016-17 में IRCTC की इंटरनेट से बुक होने वाली टिकटों से होने वाली आय में 26 फीसद गिरावट दर्ज की गई। IRCTC प्रत्येक नॉन-एसी आई ई-टिकट पर 20 रुपये और प्रत्येक वातानुकूलित (एसी) टिकट के लिए 40 रुपये वसूलता था। IRCTC को अब फैसला करना होगा कि वह पुरानी दर से ही सेवा शुल्क लेगा या इसे बढ़ाएगा।