66वें फिल्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, जानिए कौन बनी बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर
नई दिल्ली। देश में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। अब तक हुई घोषणाओं के अनुसार बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'अंधाधुन' को दिया गया है वहीं बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अवॉर्ड 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' को मिला है।
फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ड दो लेखकों को दिया गया है जिनमें हिंदी के लिए अनंत विजय को पुरस्कार मिला है वहीं मलयालम लेखक ब्ले जानी को भी यह पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड को फिल्म फ्रेंडली राज्य का अवॉर्ड दिया गया है।
नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी की बात करें तो बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड 'कसाब' को दिया गया है वहीं चार एक्टर्स को स्पेशल मेंशन मिला है जिनमें श्रुति हरिहरन, चंद्रचूड़ राय, जोजी जोसेफ और सावित्री शामिल हैं।