शादी के दो दिन बाद ही एक लाख नकद और गहने लेकर भागी लुटेरी दुल्हन
बुरहानपुर। शादी के बाद रुपए और जेवर लेकर फरार होने वाली दुल्हन प्रियंका (फर्जी नाम) और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शहर के पीएनटी कॉलोनी निवासी राहुल पिता भास्कर उपासनी से गत 27 जुलाई को इस लुटेरी दुल्हन ने फर्जी नाम और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की थी। इसके दो दिन बाद 29 जुलाई को ही युवती धोखे से पति को जलगांव ले गई और वहां से बहाना बनाकर फरार हो गई। युवक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने महाराष्ट्र से एक आरोपित पंडित वानखेड़े को हिरासत में लिया है।
राहुल ने बताया कि साल 2016 में एक सड़क हादसे के दौरान न सिर्फ उसने अपनी पत्नी और बच्चे को खो दिया था, बल्कि खुद भी एक पैर से दिव्यांग हो गया है। परिवार का बड़ा बेटा होने के कारण परिजन दूसरी शादी के लिए दबाव बना रहे थे।
इसी बीच चिखली महाराष्ट्र के प्रमोद गायकवाड़ और पंडित वानखेड़े प्रियंका पिता योगेश पाटिल निवासीपारोला जलगांव के क्रमश: चाचा और मामा बनकर एक अन्य मध्यस्थ के जरिए उन तक पहुंचे। उन्होंने प्रियंका की फोटो दिखाई और युवती पसंद आने के बाद शादी के नाम पर वानखेड़े ने एक लाख रुपए मांगे। साथ ही दुल्हन के लिए सोने के जेवर की डिमांड भी रखी।
भरोसे में आकर उपासनी परिवार ने एक लाख रुपए नकद और करीब 40 हजार रुपए के जेवर युवती को दे दिए। जिसके बाद 27जुलाई को शनवारा स्थित मंदिर में उनकी शादी हो गई।
माता-पिता के लिए भी 25 हजार मांगे
पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता विजय मेढ़े ने बताया कि शादी के दो दिन बाद ही योजना के मुताबिक प्रियंका ने राहुल से यह कहते हुए जलगांव चलने का आग्रह किया कि नासिक में रहने वाले उसके माता-पिता को मकान मालिक ने किराया नहीं देने पर घर से निकाल दिया है।
वे सामान लेकर जलगांव आ रहे हैं और वहीं शिफ्ट होना चाहते हैं। उनसे मिलकर लौट आएंगे। वहां पहुंचने के बाद उसने नए घर के लिए बतौर एडवांस देने राहुल से 25 हजार रुपए मांगे। इतनी राशि उसके पास नहीं होने के कारण उसने दो दिन का समय मांगा।
जिसके बाद उसके माता-पिता ने यह कहते हुए उसे लौटा दिया कि दो दिन बेटी उनके पास रह लेगी। जब वह रुपए लेकर आएगा तो अपनी पत्नी को साथ ले जाएगा। दो दिन बाद जब राहुल जलगांव पहुंचा तो प्रियंका समेत उसके कथित चाचा और मामा ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। जिसके बाद उसे शक हुआ और एक आरोपित के पकड़ में आने के बाद सारा भांडा फूट गया।
नाम भी फर्जी बताया
राहुल के मुताबिक प्रियंका लुटेरी दुल्हन है और उसने अपना नाम व पता भी फर्जी बताया था। उसके सहयोगियों से हुई बातचीत में उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है कि वे इस तरह के फ्रॉड करते हैं। पहले भी ऐसी झूठीशादियां करा लोगों को ठग चुके हैं। उन्होंने एक लाख रुपए लौटाने की पेशकश भी की थी, लेकिन राहुल ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। सीएसपी बीपीवर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला लुटेरी दुल्हन का ही लग रहा है।पूछताछ के बाद और आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।