Article 370: मोदी और शाह को सम्मानित करेगा अखाड़ा परिषद : नरेंद्र गिरी
हरिद्वार। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले से हर कोई तारीफ कर रहा है। खासतौर पर लोग पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बहुत खुश हैं। इसीलिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मोदी और शाह को इस साहसिक कदम के लिए सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने सोमवार शाम जारी बयान में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने अपने बयान में कहा कि मोदी सरकार के इस निर्णय से कश्मीर में दशकों से जारी आतंकवाद का खात्मा होगा और विकास को गति मिलेगी।
अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत स्वामी हरि गिरि ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अखाड़ा परिषद के लेखाकार एवं जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि ने केंद्र सरकार के फैसले को इतिहास रचने वाला करार दिया।