एशियन स्कूल चैम्पियनशिप के लिये राष्ट्रीय टीम का चयन
मंत्री. डॉ. चौधरी ने चयनित टीम को दी शुभकामनाएँ
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की उपस्थिति में आज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में एशियन स्कूल चैम्पियनशिप के लिये 20 सदस्यीय भारतीय फुटबाल जूनियर स्कूल टीम का चयन किया गया। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों ने भाग लिया। डॉ. चौधरी ने चयनित टीम के सदस्यों को चैम्पियनशिप में जीत के लिये शुभकामनाएँ दी।
एशियन स्कूल चैम्पियनशिप आगामी नवम्बर माह में इण्डोशिया में होगी। भारतीय टीम के सलेक्शन के लिये आयोजित कार्यवाही में 4-5 अगस्त को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रदेशों के 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधा-रोपण भी किया।
बबीता मिश्रा