पेयजल प्रयोगशालाओं को एनएबीएल से मान्यता दिलाने का निर्णय - मंत्री श्री पांसे
प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण के लिये 26.56 करोड़ का प्रावधान
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि आमजन को शुद्ध पेयजल प्रदाय के लिये राज्य सरकार ने पेयजल प्रयोगशालाओं को नेशनल एक्रीडीशन बोर्ड लैब (एनएबीएल) से मान्यता दिलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पेयजल प्रयोगशालाओं के रख-रखाव और आधुनिकीकरण के लिये विभागीय बजट में कुल 26 करोड़ 56 लाख रुपये का प्रावधान किया
गया है।
मंत्री श्री पांसे ने बताया कि प्रदेश में पेयजल की गुणवत्ता की जाँच के लिये 51 जिला-स्तरीय और 104 उपखण्ड-स्तरीय प्रयोगशालाएँ हैं। इनके रख-रखाव और आधुनिकीकरण के लिये बजट में 22 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि 30 प्रयोगशालाओं के नवीन भवन निर्माण तथा पुराने भवनों के उन्नयन के लिये इस वर्ष बजट में 4 करोड़ 6 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
ऋषभ जैन