किशोर कुमार के जन्म दिवस पर आज समाधि पर होगी संगीतमय प्रस्तुति लगेगा दूध-जलेबी का भोग
खंडवा । हरफनमौला कि शोरकु मार के जन्म दिन 4 अगस्त को उनकी समाधि पर चाहने वालों का मेला लगेगा। समाधिस्थल पर दिनभर किशोरदा के तराने गूंजेंगे। समाधिस्थल को फूलों से सजाया जाएगा और दूध-जलेबी का भोग लगाएंगे। किशोरदा के कई दीवाने शनिवार को ही खंडवा पहुंच गए हैं। पार्श्व गायक और अभिनेता किशोरकुमार के समाधिस्थल पर सुबह दस बजे से प्रशंसक पहुंचने लगेंगे। नगर निगम के सहयोग से किशोर कुमार सांस्कृतिक प्रेरणा मंच ने संगीतमय गीतों की प्रस्तुति के लिए मंच सजाया है।
सुबह दस बजे से शुरु होने वाले इस आयोजन में हर आमोखास गीतों से किशोरदा को स्वरांजलि देंगे। समाधिस्थल को गुलाब के फू लों से सजाया जाएगा। समाधिस्थल के अलावा भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी स्वरांजलि कार्यक्रम होंगे।
तीन पुलिया के पास शहीद सीताराम चौक पर संगीत प्रेमी गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह सन्मतिनगर और माणिक्य स्मारक वाचनालय में भी कि शोरदा के नग्मे गूंजेंगे। शनिवार को कि शोर स्मारक और समाधिस्थल के आसपास सफाई और रविवार के आयोजन की व्यवस्थाएं जुटाई गईं।
नगर निगम ने इस मौके पर दोनों स्थानों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की है। कि शोर स्मारक में बने मिनी थियेटर को भी उनके प्रशंसकों के लिए खोला जाएगा। प्रोजेक्टर पर किशोरकु मार की पुरानी फिल्मों के दृश्य दिखाए जाएंगे।
किशोर नाइट में विनोद राठौड़ देंगे प्रस्तुति
खलनायक, दीवाना और बाजीगर सहित अन्य सुपरहिट फिल्मों के पार्श्व गायक गीत देने वाले विनोद राठौड़ कि शोरकु मार के जन्म दिन पर रविवार को ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रस्तुति देंगे। किशोर नाइट का यह आयोजन पुरानी अनाज मंडी में शाम सात बजे शुरू होगा।
किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम में वाइस ऑफ खंडवा गायन प्रतियोगिता के दोनों ग्रुपों के विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत भी कि या जाएगा। कार्यक्रम से पहले विनोद राठौड़ समाधिस्थल पर किशोरदा को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचेंगे।
भारत रत्न देने की मांग, बाहर से आए प्रशंसकों ने रैली निकाली
हरफनमौला कि शोरकु मार को भारत रत्न देने की मांग को लेकर किशोर कुमार ऑल इंडिया ग्रुप अलग-अलग शहरों में अभियान चला रहा है। कोलकाता, दिल्ली, गुजरात और हैदराबाद सहित अन्य शहरों से शनिवार को यहां पहुंचे ग्रुप के सदस्यों ने रैली निकालकर किशोरकु मार को भारत रत्न देने के लिए आवाज बुलंद की। रैली बॉम्बे बाजार स्थित कि शोरकु मार के बंगले से निकाली गई।
लखनऊ से देवा कि शोर, कोलकाता से कार्तिक मिश्रा, विनोद चौधरी, गौतम चौधरी, दिल्ली से कमल दीवान, के शव कसवाना, हैदराबाद से पराग मेहता, गुजरात से सुनील जाड़िया शामिल हुए। रैली में शामिल कई लोगों ने किशोर कुमार के मुखौटे लगा रखे थस और उनके फोटो वाली टी शर्ट पहन रखी थी।
रैली खंडवा की सड़कों पर पहुंची तो स्थानीय कि शोरप्रेमी भी उसमें शामिल हो गए। देवा कि शोर ने बताया कि इसी तरह की रैली दिल्ली और कोलकाता सहित अन्य शहरों में भी निकाल चुके हैं।
हमारी मांग है कि किशोरकुमार को भारत रत्न देने के साथ ही उनके बंगले को धरोहर घोषित कि या जाए। किशोरप्रेमियों ने समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और किशोरदा के गीत भी गुनगुनाए।
विधानसभा में भी गूंज चुका है किशोरदा के बंगले का मामला
किशोर कुमार के बंगले की दुकानें बिकने के साथ ही बंगले की सौदेबाजी को लेकर खबरें सामने आने के बाद इसे शासन द्वारा अधिग्रहित करने की मांग तेजी से उठ रही है। हाल ही में विधायक देंवेंद्र वर्मा भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठा चुके हैं।
विधायक ने प्रदेश के प्रमुख सचिव के नाम पत्र लिखकर विधानसभा में अनुरोध कि या था कि कि शोरदा के बॉम्बे बाजार स्थित मकान को शासन द्वारा अधिग्रहित कर इसे एक स्मारक का रूप दिया जाए।