top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का साया, सरकार ने यात्रियों को वापस लौटने को कहा

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का साया, सरकार ने यात्रियों को वापस लौटने को कहा


 


श्रीनगर. पाकिस्तान के आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश रच रहे थे। लेकिन भारतीय सेना की चौकसी के कारण इसे अंजाम नहीं दे पाए। सुरक्षाबलों को यात्रा मार्ग के पास एक आतंकी ठिकाने से अमेरिकन स्नाइपर राइफल और पाकिस्तान में बनी बारूदी सुरंग मिली। इसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी है। इससे पहले खराब मौसम की वजह से यात्रा 4 अगस्त तक रोक दी गई थी।

शुक्रवार को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए कुछ आतंकियों और उनके ठिकानों से मिले गोला-बारूद से साफ हो चुका है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।

पकड़े गए आतंकी आईईडी के जानकार थे: सेना

लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ की कोशिशों को हमने विफल किया है। आतंकियों से पूछताछ में पाक सेना के द्वारा बिछाई लैंडमाइन के बारे में जानकारी मिली है। ज्यादातर पकड़े गए आतंकी आईईडी तैयार करने के जानकार थे। पाक सेना के कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

83 प्रतिशत  आतंकी पहले पत्थरबाजी में शामिल रहे: सेना
ले. जनरल ढिल्लन ने बताया कि कश्मीर में आतंकवाद को लेकर हुए विश्लेषण में सामने आया है कि हथियार उठाने वाले 83 प्रतिशत  लोग ऐसे हैं, जो पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। इसलिए सभी माताओं से अपील है कि आज आपका बच्चा 500 रुपए के लिए सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकेगा, लेकिन कल वो आतंकी बन जाएगा।

प्रशासन ने 4 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा स्थगित की
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 4 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी है। यात्रा के मार्ग में सुरक्षा के लिए तैनात कुछ जवान भी दूसरी जगह भेजे जा रहे हैं। सरकार ने खराब माैसम काे इसकी वजह बताया था। हालांकि, मौसम विभाग ने ऐसे किसी बड़े बदलाव का पूर्वानुमान नहीं लगाया है।

Leave a reply