जम्मू-कश्मीर : शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल
शोपियां। जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राज्य के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें सेना के दो जवान घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ फिलहाल चल रही है।
प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलो को शोपियां के पंडुशन इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी और सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों द्वारा फायरिंग की गई। इसके बाद से ही जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ शोपियां जिले में ही आज सुबह आतंकियों ने IED के जरिये सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल के वाहन को निशाना बनाया है। हालांकि, इस हमले में किसी भी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है।
इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में ही एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके साथियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है। सुरक्षाबलों को जिला शोपियां में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। शाम करीब साढ़े चार बजे सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
जवान जब आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह घने पेड़ों की आड़ में छिपे आतंकियों ने गोलियां चला दीं। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। करीब 20 मिनट बाद आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद हो गई। इसके बाद जवानों ने जब मुठभेड़स्थल की तलाशी ली तो उन्हें गोलियों से छलनी एक आतंकी का शव और एक एसाल्ट राइफल मिली।