top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << गस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला: आयकर विभाग ने मारा हैदराबाद की कंपनी पर छापा

गस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला: आयकर विभाग ने मारा हैदराबाद की कंपनी पर छापा



नई दिल्ली। आयकर विभाग ने वीवीआइपी हेलीकाप्टर घोटाला में हैदराबाद के एक कंपनी समूह के परिसरों पर छापे मारे। इस दौरान उसे नए सुबूत भी हाथ लगे हैं। यह समूह कथित रूप से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपित राजीव सक्सेना के साथ काम करता था। जिसे इस मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

कंपनी ने इस बारे में भेजे गए ई-मेल और फोन कॉल का कोई जवाब नहीं दिया। CBDT का कहना है कि यह समूह दुबई के एक आपरेटर के जरिये बड़े स्तर पर आयात बिलों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने और उसके आधार पर लाभ उठाने के काम में लगा था।

यह आपरेटर अगस्ता वेस्टलैंड VVIP हेलीकाप्टर घोटाला मामले में आरोपित है। सूत्रों ने इस आपरेटर की पहचान राजीव सक्सेना के रूप में की है। उसे 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड VVIP हेलीकाप्टर घोटाला मामले में इस साल की शुरुआत में प्रत्यर्पित कर दुबई से भारत लाया गया है।

प्रत्यर्पण के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया और वह अब न्यायिक हिरासत में है। CBDT ने कहा कि हैदराबाद की कंपनी ने कथित तौर पर 60 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 41.32 करोड़ रुपये) से अधिक के बिलों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया।

Leave a reply