अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस: पीएम मोदी ने जारी की गणना, भारत में 3 हजार बाघ
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बाघों का सेंसस (गणना) जारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत करीब 3 हज़ार टाइगर्स के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित निवास स्थानों में से एक है। सेंसस 2014 में देश में 2226 बाघ होना बताया गया था। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यट ऑफ इंडिया ने बीते साल में देशभर के टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क, अभ्यारण्य और सामान्य वन मंडलों में 28 पैरामीटर पर बाघों की गणना की है।
देश में बाघों की संख्या लगातार बढ़ी
वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोसायटी ऑफ इंडिया (डब्लूपीएसआई) के सेंट्रल इंडिया शाखा के डायरेक्टर नितिन देसाई ने बताया कि सोमवार को चौथा टाइगर सेंसस जारी किया जाना है। इससे पहले 2006, 2010, 2014 में टाइगर सेंसस जारी किया गया था। तीनों ही सेंसस में बाघों की संख्या में इजाफा हुआ था। चौथे टाइगर सेंसस में भी देश में बाघों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।
कब-कितने बाघ बताए
2014 - 2226
2010 - 1706
2006 - 1411
मध्यप्रदेश/बांधवगढ़ में टाइगर सफारी के दौरान दिखी बाघिन टी-5
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मगधी जोन में 30 जून शाम 5.30 बजे बाघिन टी-5 देखी गई। टाइगर सफारी के दौरान यहां कॉरिडोर में बने तालाब पर बाघिन टी-5 के साथ शावक भी था। 1 जुलाई से 30 सितंबर तक टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों के मेटिंग सीजन के कारण पर्यटकों की एंट्री प्रतिबंधित रही।