अच्छी बारिश के सक्रिय हुआ सिस्टम, इन स्थानों पर तेज बारिश की संभावना
भोपाल । देश के विभिन्न स्थानों पर बने चार सिस्टम से प्रदेश में अच्छी बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक रायसेन में 43, श्योपुरकला में 32, टीकमगढ़ में 28, पचमढ़ी में 22, उज्जैन में 19, होशंगाबाद में 15 और भोपाल में 12.6 मिमी. बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बारिश की गतिविधियों में अभी और तेजी आने की संभावना बनी हुई है। विशेषकर रविवार को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, रीवा संभाग में तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर ओडिशा और उससे लगे झारखंड पर सक्रिय हो गया है। मानसून ट्रफ भी ग्वालियर से होकर गुजर रहा है। उत्तर-पश्चिम मप्र और उससे लगे उत्तरी राजस्थान पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त उत्तरी राजस्थान से एक ट्रफ पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा, उत्तर-पश्चिम मप्र, उत्तरी छत्तीसगढ़ से होकर झारखंड पर बने कम दबाव के क्षेत्र तक बना हुआ है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उदय सरवटे ने बताया कि इन चार सिस्टम के कारण पूरे मप्र में अच्छी बरसात का दौर शुरू हो गया है। बौछारें पड़ने का यह सिलसिला 4-5 दिन तक रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।
31 तक बनेगा एक और सिस्टम
मौसम विज्ञानी उदय सरवटे के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 31 जुलाई को एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। इस नए सिस्टम से प्रदेश में सक्रिय मानसून को लगातार ऊर्जा मिलने का सिलसिला बना रहेगा। इससे अगस्त के पहले सप्ताह में प्रदेश में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है।