top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपिंया में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपिंया में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी



जम्मू। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ शोपियां के बोना बाजार में चल रही है। दोनों ही तरफ से गोलीबारी की जा रही है। फिलहाल मौके पर कितने आतंकी मौजूद हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

पिछले कुछ वक्त से सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों का सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को बोना बाजार में कुछ आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी, इसके बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा था। इसके बाद आतंकियों द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई थी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा भी फायरिंग की जा रही है।

घाटी में आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए सेना द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में आतंकियों पर कार्रवाई में काफी तेजी आ गई है। यही वजह है कि आए दिन आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आ रही है।

सेना की सक्रियता के चलते आतंकियों की आर्थिक कमर भी टूटने लगी है। यही वजह है कि इससे बौखलाकर आतंकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं।

Leave a reply