top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मॉब लिंचिग : 61 हस्तियों ने लिखा पीएम मोदी को खुला खत

मॉब लिंचिग : 61 हस्तियों ने लिखा पीएम मोदी को खुला खत



मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों के मोदी सरकार को लिखे लेटर के जवाब में अब 61 हस्तियों ने खुला खत लिखा है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, गीतकार प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह समेत 61 हस्तियों ने 49 सेलेब्स के लेटर को चुनिंदा आक्रोश बताया है. इस लेटर पर 61 हस्तियों के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने पूछा कि जब आदिवासियों को माओवादी को निशाना बनाते हैं तब ये क्यों चुप क्यों रहती हैं.

मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों के मोदी सरकार को लिखे लेटर के जवाब में अब 61 हस्तियों ने खुला खत लिखा है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, गीतकार प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह समेत 61 हस्तियों ने 49 सेलेब्स के लेटर को चुनिंदा आक्रोश बताया है. इस लेटर पर 61 हस्तियों के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने पूछा कि जब आदिवासियों को माओवादी को निशाना बनाते हैं तब ये क्यों चुप क्यों रहती हैं.

Leave a reply