राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की बधाई
भारत ने आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल में पाक सेना के छक्के छुड़ाते हुए युद्ध में जीत हासिल की थी। इस युद्ध को भले ही 20 साल हो चुके हों लेकिन इस जंग की यादें आज भी ताजा है। भारतीय सेना के साथ ही देश के लिए गर्व के इस खास दिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जंग में शहादत पाने वाले वीर जवानों को नमन किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा ' कारगिल विजय दिवस पर भारत ने देश के जवानों की हिम्मत और ऊंचाई 1999 में देखी थी। जिन वीर जवानों ने भारत की रक्षा की थी हम उन्हें सेल्युट करते हैं। हम उन सभी जवानों के ऋणी हैं जो इस युद्ध से दोबारा लौटकर वापस नहीं आ सके। जय हिंद।'
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर उस वक्त को याद करते हुए कहा ' 1999 में कारगिल युद्ध के वक्त मुझे कारगिल जाने और वहां बहादुर सैनिकों की सैन्य क्षमता देखने का अवसर मिला था। ये उस वक्त का समय था जब मैं मेरी पार्टी के लिए जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में काम कर रहा था। कारगिल जाना और वहां सैनिकों से बातचीत करना मेरे लिए अविस्मरणीय है।'
वर्ष 1999 में सेना को पाकिस्तानी घुसपैठ का पता चलते ही ऑपरेशन विजय लॉन्च किया गया। आठ मई को शुरू हुआ यह ऑपरेशन 26 जुलाई को खत्म हुआ। करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर यह लड़ाई लड़ी गई।