खेल मंत्री श्री पटवारी से मिले जूनियर वर्ल्ड कप विजेता श्री एश्वर्य प्रताप सिंह
खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी से जर्मनी में पिछले दिनों आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में देश को स्वर्ण पदक दिलवाकर नया विश्व रिकार्ड बनाने वाले मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी श्री एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आज मुलाकात की। इस अवसर पर कालापीपल विधायक श्री कुणाल चौधरी एवं शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षक श्री वैभव शर्मा भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री जीतू पटवारी ने श्री तोमर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि एश्वर्य ने विश्व रिकार्ड बनाकर देश का गौरव बढ़ाया है। एश्वर्य की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश गौरवान्वित है। उन्होंने एश्वर्य को इसी तरह के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश खिलाड़ियों के लिये सुविधाओं में कोई कमी बाकी नहीं रखी जायेगी।
जूनियर वर्ल्ड कप में एश्वर्य प्रताप सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर बालक वर्ग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। साथ ही 459.3 अंक अर्जित कर नया विश्व रिकार्ड भी बनाया।
बिन्दु सुनील