गृह मंत्रालय ने सोशल इंजीनियरिंग हैकिंग को लेकर जारी किया अलर्ट, दिए ये निर्देश
गृह मंत्रालय ने सरकारी अधिकारियों को सोशल इंजीनियरिंग साइबर अटैक को लेकर अलर्ट किया है और साथ ही क्या करें और क्या ना करें के बारे में भी विस्तार से बताया है। गृह मंत्रालय ने अपने एक आदेश में कहा है कि सरकारी की गुप्त जानकारी निकालने के लिए सरकारी अधिकारियों को सोशल इंजीनियरिंग अटैक का शिकार बनाया जा सकता है। ऐसे में अधिकारियों को बेहद ही सतर्क रहने की दरकार है।
रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने कहा है कि अधिकारियों अनजान फोन कॉल्स, ई-मेल और मैसेज से दूर रहें। आदेश में साफ-साफ कहा गया है कि बिना चेक किए किसी भी ई-मेल को ओपन ना करें और मैसेज के रूप में आए किसी लिंक पर क्लिक ना करें। मंत्रालय ने इसे लेकर क्या करें और क्या ना करें की लिस्ट भी जारी की है।
मंत्रालय ने कहा है कि हैकर्स ई-मेल और टेक्स्ट मैसेज भेजकर सरकारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। ऐसे में ये हैकर्स फोन पर बैंक के नाम से या किसी जान-पहचान वाले शख्स के नाम से संदिग्ध लिंक वाले मैसेज भेजकर अपने काम को अंजाम दे सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि लिंक के जरिए आपको एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाकर आपसे निजी जानकारी पूछी जा सकती है।