top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << दिल्ली के विकास की पर्याय थी श्रीमती शीला दीक्षित : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

दिल्ली के विकास की पर्याय थी श्रीमती शीला दीक्षित : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ


मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में स्वर्गीय श्रीमती शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि 

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी। श्री नाथ ने कहा कि स्वर्गीय शीला दीक्षित दिल्ली के विकास का पर्याय बन गईं थीं।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज सुबह भोपाल से दिल्ली पहुँचे और कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शनार्थ रखे श्रीमती दीक्षित के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि दी। उन्होंने दिवंगत श्रीमती दीक्षित के पुत्र श्री संदीप दीक्षित और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

श्री नाथ ने कहा कि श्रीमती शीला दीक्षित ने लगातार 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली के चहुँमुखी विकास का मॉडल बनाया। उन्होंने मेट्रो, फ्लाईओवर, सड़कों का जाल, अधोसंरचना का विकास और सीएनजी बसों सहित कई ऐसे उल्लेखनीय काम किए हैं, जिसको दिल्ली के रहवासी कभी भुला नहीं पायेंगे। श्री कमल नाथ ने कहा कि वे सरल-स्वभाव की और मिलनसार थीं। उनमें सबको साथ लेकर चलने की कला थी। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।

 

मनोज पाठक

Leave a reply