top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, गोलीबारी में स्थानीय नागरिक की मौत

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, गोलीबारी में स्थानीय नागरिक की मौत


जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट सेक्टर ने पाकिस्तान ने शनिवार सुबह भारी गोलाबारी और मोर्टार शेलिंग शुरू कर दी। इस गोलाबारी में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा नागरिक गंभीर रूप से घायल है।

आपको बता दें आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। ऐसे में पाकिस्तान की यह नापाक हरकत सीमा पर दिखाई दे रही है। गौरतलब हो मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में इस महीने कई बार भारी गोलाबारी पाकिस्तान द्वारा की गई है जिसमें ग्रामीणों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है।

भारी गोलाबारी को देखती हुए भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सीमा पर बने इस तनाव को देखकर ग्रामीणों में काफी दहशत बनी हुई है।  

वहीं मेंढर सेक्टर के धेरी डबसी गांव में गोला घर के ऊपर फटने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

Leave a reply