मॉब लिंचिग : मोर चोर की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या
नीमच। जिले के अंतर्गत आने वाले कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लसूडिया आतरी में रात्रि में ग्रामीणों ने चार राष्ट्रीय पक्षी मोर चोरों को रंगे हाथों पकड़ा। जिसमें से 3 चोर फरार हो गए, उसमें से एक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया उसकी ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। उसे लोगों ने इतना मारा कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने वाले शख्स के पास से चार मरे हुए मोर बरामद हुए हैं। कुकड़ेश्वर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी।