top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << विवेक कुमार, पीएम मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्‍त, जानतें है इनके बारे में.

विवेक कुमार, पीएम मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्‍त, जानतें है इनके बारे में.



इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) में अफसर विवेक कुमार 19 जुलाई यानी शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (Private Secretary) नियुक्त हुए हैं. वो मोदी के पहले कार्यकाल से ही प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े हैं. आइए जानें, उन्होंने कहां से की है अपनी पढ़ाई-लिखाई और किन विशेष योग्यताओं के कारण उनका चयन हुआ है. 

विवेक कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से साल 1998- 2002 में केमिकल इंजीनियनिंग की पढ़ाई की थी. आईआईटी से बीटेक विवेक कुमार आईएफएस अफसर के तौर पर देश ही नहीं विदेशों में कई पदों पर रहे हैं. लिंक्डइन और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका जन्म सितंबर 1981 में हुआ था. महज 38 साल की उम्र में एक अफसर के तौर पर बड़ी उपलब्धि मिली है. उन्होंने बीटेक के बाद बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के तौर पर एक टेलीकॉम सॉफ्टवेयर स्टार्टअप में काम किया है. 

आईआईटी बॉम्बे से बीटेक विवेक कुमार ने साल 2004 में इंडियन फॉरेन सर्विस ज्वॉइन की. प्राइवेट सेक्रेटरी बनने से पहले बीते करीब पांच साल दिसंबर 2014 से वो पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) में डायरेक्टर के पद पर थे. उन्होंने विदेश मंत्रालय में डिप्टी चीफ ऑफ प्रोटोकॉल (Ceremonials) के तौर पर जुलाई 2013 से दिसंबर 2016 तक काम किया है.

विवेक कुमार सिडनी में भी भारत के वाणिज्य दूत (Consulate General) के तौर पर विभिन्न पदों पर रहे हैं. भारत में आरटीआई एक्ट 2005 लागू होने के पीछे विवेक कुमार का बड़ा योगदान माना जाता है. रूस स्थित भारतीय दूतावास में भी वो महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने यहां काम करने से पहले छह माह तक रूसी भाषा भी सीखी थी. मोदी सरकार में उनकी छवि एक बेहतरीन अफसर की मानी जाती है. 

प्रिंसिपल सेक्रेटरी के बारे में भी जानें 

पिछले कार्यकाल में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे नृपेंद्र मिश्र को दोबारा ये ही कार्यभार दिया गया है. प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा 1967 बैच के रिटायर्ड आईएएस हैं. यूपी काडर के आईएएस नृपेंद्र मिश्रा यूपी में मुलायम सिंह यादव और कल्याण सिंह सरकार में प्रमुख सचिव रहे हैं. यूपी के देवरिया में कसिली गांव निवासी सिवेशचंद्र मिश्रा के बड़े बेटे नृपेंद्र आठ मार्च 1945 को जन्मे. वह तीन-तीन विषयों से मास्टर्स हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने केमेस्ट्री, राजनीतिक विज्ञान और लोक प्रशासन विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. उन्होंने विदेश में भी पढ़ाई की. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (लोक प्रशासन) विषय से उन्होंने जॉन एफ केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री ली. फिर 1967 में यूपी काडर के आईएएस बने.

आईएएस साकेत कुमार को जुलाई 2023 तक गृहमंत्री अमित शाह का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. वह 2009 बैच बिहार कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. साकेत ने अपनी स्कूलिंग मधुबनी के डॉन बॉस्को स्कूल और दिल्ली के मॉडल स्कूल से की है.हिंदू कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन की है. साकेत ने दूसरे अटेंप्ट में आईएएस की परीक्षा पास कर ली थी. साकेत कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 13वां रैंक हासिल किया था. 

टेक्सटाइल और महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव के रूप में एम इमकोंगला जमीर को नियुक्त किया गया है. एम इमकोंगला जमीर 2002 बैच कर्नाटक कैडर की आईएएस अफसर हैं. इससे पहले भी वह उस वक्त की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की पर्सनल सेक्रेटरी रह चुकी हैं. 

 

Leave a reply