top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << श्री अशोक सिंह द्वारा अपेक्स बैंक के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण

श्री अशोक सिंह द्वारा अपेक्स बैंक के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण


 

मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) में नवनियुक्त प्रशासक श्री अशोक सिंह ने आज अपेक्स बैंक मुख्यालय परिसर स्थित 'सुभाष यादव भवन' में कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने उन्हें अपेक्स बैंक के प्रशासक का जो दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरे उतरेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त किया।

सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि लम्बे समय बाद अपेक्स बैंक को कुशल नेतृत्व मिला है। श्री सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को नई दिशा मिलेगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री
श्री जयवर्द्धन सिंह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा तथा कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा कि श्री अशोक सिंह एक कुशल सहकारी नेता हैं, जिनके नेतृत्व में पुन: अपेक्स बैंक एवं इससे संबद्ध सभी सहकारी संस्थाएँ प्रगति करेंगी।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री श्री अजय सिंह, पूर्व वाणिज्यिक कर मंत्री एवं अपेक्स बैंक के संचालक श्री भगवान सिंह, पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा ने भी श्री सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। प्रारंभ में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री प्रदीप नीखरा ने नवनियुक्त प्रशासक एवं अतिथियों का स्वागत किया।

 

पंकज मित्तल

Leave a reply