top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मंदसौर: विवाहिता ने बच्‍चों के साथ कुऍं कूदकर दी जान

मंदसौर: विवाहिता ने बच्‍चों के साथ कुऍं कूदकर दी जान



मंदसौर। जिले की भानपुरा तहसील के ग्राम खजूरना में बंजारा समाज की महिला ने मंगलवार रात में अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का नाम बतुलबाई पति प्रभुलाल बंजारा बताया जा रहा है। उसका पति प्रभुलाल बंजारा कंबल बेचने केरल, तमिलनाडु तरफ गया हुआ है। मृतक बच्चों के नाम पिंकी 5 साल, कनिका 2, संजय एवं लड़की 3 वर्ष है। पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची है एवं कुएं का पानी निकालकर अभी तक दो बच्चे एवं महिला को निकाला जा चुका है।

 

Leave a reply