अंग्रेजी भाषा कौशल विकास और रोजगार क्षमता बढ़ाने का सशक्त साधन : मंत्री श्री पटवारी
उच्च शिक्षा और केम्ब्रिज विश्वविद्यालय में हुआ एमओयू
प्रदेश में युवाओं में कम्युनिकेशन स्किल और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये शिक्षा विभाग और केम्ब्रिज असेसमेंट इंग्लिश, केम्ब्रिज विश्वविद्यालय यू.के. के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी की उपस्थिति में म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग में आयुक्त उच्च शिक्षा श्री राघवेन्द्र सिंह तथा केम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश के ग्लोबल नेटवर्क के उप निदेशक श्री लियाम विंट ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। प्रदेश के 23 निजी विश्वविद्यालयों के मध्य भी केम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश एमओयू हस्ताक्षरित हुए। श्री पटवारी ने आयोग के परिसर में पौधा-रोपण किया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि वर्तमान में आवश्यकतानुसार कम्युनिकेशन स्किल का विकास बहुत महत्वपूर्ण है। अंग्रेजी भाषा कौशल विकसित करने और रोजगार क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के साथ 2 वर्ष के लिये किये गये एमओयू से विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 11 जिलों के लगभग 200 शिक्षक और 2 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिये कई तरह की परीक्षाएँ और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्य बिजनेस इंग्लिश सर्टिफिकेट बीईसी प्रदान करने में सक्षम होंगे। सभी परीक्षाएँ और अर्हताएँ कॉमन यूरोपियन फ्रेमवर्क ऑफ रिफ्रेंस से जुड़ी हैं, जो भाषा के मूल्यांकन का एक वैश्विक मानक है। इससे विद्यार्थियों को निजी क्षेत्र में बहु-राष्ट्रीय कम्पनियों एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
केम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश के ग्लोबल नेटवर्क के उप निदेशक श्री लियाम विंट ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा अंग्रेजी के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को लागू करने के लिये किये जा रहे नवाचारों पर खुशी व्यक्त की। स्नातक छात्रों की रोजगार योग्यता के लिये अंग्रेजी भाषा का कौशल महत्वपूर्ण है। यह आवश्यक है कि छात्र वैश्विक स्तर पर प्रभावी तरीके से संवाद करने में सक्षम हों और अंग्रेजी बोलते और लिखते हुए आत्म-विश्वास से संवाद कर सकें। उन्होंने बताया कि केम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश 130 से अधिक देशों में प्रतिवर्ष 5 मिलियन से अधिक लोगों के लिये परीक्षाएँ आयोजित करता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग डॉ. एम.एस. परिहार, केम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश के साउथ एशिया पेसेफिक के रीजनल हेड श्री टी.के. अरुणाचलम, प्रदेश निजी के विश्वविद्यालयों के कुलपति और कुल सचिव उपस्थित थे।
बिन्दु सुनील